बच्चे चोरी की अफवाहों से स्थानीय अभिभावकों व बच्चों में भय व्याप्त

137

बछरावां (रायबरेली)। बच्चे चोरी की घटनाओं को सुन रहे क्षेत्रीय अभिभावकों व बच्चों में भय व्याप्त होता चला जा रहा है। शासन प्रशासन बराबर यह संदेश दे रहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं बच्चा चोरी की घटनाएं वास्तविक नहीं है किंतु कहीं ना कहीं इन घटित हो रही घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है किसी भी संदिग्ध अन्जान व्यक्ति को देखकर लोगों में दहशत दिखाई देती है । इसी घटना के संदर्भ में स्थानीय कस्बे के रहने वाली आजाद नगर कि एक 10 वर्षीय बालिका सलोनी पुत्री बबलू अपने घर से निकल कर अपनी मां की दुकान की ओर जा रही थी जैसे ही वह निकली कुछ ही दूर पर एक अन्जान नकाबपोश व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और अपनी ओर आने के लिए कहा वह अंजान नकाबपोश व्यक्ति को देखकर घबरा गई और हाथ झटक कर दौड़कर मां की दुकान की ओर चली गई दुकान पहुंचते ही वह बालिका घबराकर बेहोश हो गई नकाबपोश अनजान व्यक्ति भीड़ का सहारा लेकर कहीं निकल गया । बेहोशी की हालत में बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है । पुलिस इस घटना को सिरे से नकार रही है । इस घटना को वह अफवाह बता रही है

रिपोर्ट-अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous articleतालाब में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप
Next articleप्रतिबंधित पशुओं के मांस मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प