सतांव (रायबरेली)। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ में चयनित ग्राम पंचायत सुल्तानपुर खेरा व सतांव का आज भोर में जिला अधिकारी संजय खत्री ने निरीक्षण किया। डीएम ने दोनों गांवों में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। मातहतों को निर्देश दिया कि वह शौचालय निर्माण के काम में तेजी लायें ताकि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिल सके।
जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरुवार की सुबह-सुबह करीब पांच बजे ही सुल्तानपुर खेरा पहुंच गए। उनके साथ जिला पंचायत राज अधिकारी सीके वर्मा भी थे। जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर अनेक गांव वाले भी मौके पर आ गये। डीएम ने लोगों को बाहर शौच जाने से होने वाले नुकसान और बन्द जगह पर शौच जाने से होने वाले फायदे समझाये। उन्होंने लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया। यहां करीब एक घंटा रुकने के बाद डीएम सतांव कस्बे पहुंचे। यहां उन्होंने शौचालय निर्माण की प्रगति देखी, और ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि खुले में शौच गंभीर स्वास्थ्य पैदा करती है। खुले में शौच से पर्यावरण दूषित हो जाता है, पर्यावरण के दूषित होने से आस पास के गांवों व शहरों में निवास कर रहे लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है, और लोग अस्वस्थ रहने लगते हैं। डीएम के साथ सतांव के प्रभारी एडीओ पंचायत करुणा शंकर तिवारी, खंड प्रेरक हरिओम श्रीवास्तव, राहुल सिंह, निधि व रोहित आदि मौजूद रहे।