चेयरमैन व जिपंस ने बांटी स्कूल ड्रेसें

291

महराजगंज (रायबरेली)। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने बच्चों को ड्रेस बांटी। जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने विद्यालय के बच्चों से मध्यान्ह भोजन के मीनू व शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली। चेयरमैन सरला साहू् ने विद्यालय परिसर की प्रतिदिन सफाई हेतु टाउन एरिया से सफाई कर्मचारी की व्यवस्था के लिये नगर पंचायत कार्यालय को दूरभाष पर निर्देशित किया। जिला पंचायत सदस्य व नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रभात साहू व ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने मिड-डे-मील में बने दाल चावल को भी खाकर चेक किया। भोजन के गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट मिलने पर प्रधानाध्यापक दशरथ कुंवर सिंह की सभी ने प्रशंसा की। जिला पंचायत सदस्य ने विद्यालय के स्टाफ को पठन-पाठन पर और अधिक ध्यान देते हुए नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से पांच तक के 114 बच्चों को दो-दो जोड़ी ड्रेस का वितरण हुआ। इस अवसर पर सहायक अध्यापक विवेक सिंह, इरशाद सिद्दीकी, माधुरी मिश्रा, पल्लवी पुरवार, पूनम देवी व मीना श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।

Previous articleओडीएफ के लिए सुबह-सुबह गांव जा पहुंचे डीएम
Next articleसपा की जिला कार्यकारिणी घोषित