ऊंचाहार (रायबरेली)। लोगों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने ऊँचाहार तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया सपा नेताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊँचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार ऊंचाहार विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जब से बीजेपी सरकार आई है तब से ऊँचाहार के किसानों को बराबर बिजली नहीं मिल पा रही है हमारे समय में पूरे ऊँचाहार विधानसभा को 18 घंटे बिजली मिलती थी ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है साथ ही बिजली विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं साथ ही बिल को ठीक कराने के नाम पर उनसे धन की उगाही की जा रही है यहां तक कि एक बल्ब जलाने वाले ग्रामीण व गरीब किसानों को लाखों रुपए तक का बिल बिजली विभाग भेज दिया जाता है जिससे किसान परेशान हो जाता है साथ ही खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने में महीनों लग जाते हैं आगे श्री पांडे ने कहा कि नहरों की सफाई न होने से ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए बहुत दिक्कत होती है सिंचाई विभाग के अधिकारी व ठेकेदार मिलीभगत करके सफाई कराने के नाम पर धन का बंदरबांट कर लेते हैं साथ ही ऊँचाहार विधायक ने एनटीपीसी ऊंचाहार में ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को निर्धारित मजदूरी से कम धनराशि का भुगतान किए जाने पर एनटीपीसी के अधिकारियों को चेतावनी दी थी अगर मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो एक महीने बाद हम सब मिलकर एनटीपीसी ऊंचाहार का घेराव करेंगे उन्होंने कहा कि जो मजदूर एनटीपीसी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं उनका गेट पास निरस्त कर दिया जाता है एवं एनटीपीसी ऊंचाहार में काम करने वाली कंपनियां क्षेत्रीय लोगों को काम नहीं देती हैं जिससे लोग बेरोजगार हैं साथ ही श्री पांडे ने कहा कि ऊँचाहार की BDO साहिबा है जो अपने आप को बहुत ईमानदार मानती हैं लेकिन उनके विकासखंड रोहनिया, जगतपुर व ऊँचाहार में बहुत ही भ्रष्टाचार व्याप्त है खुलेआम प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से पैसे की वसूली की जाती है और श्री पांडे ने एसडीएम ऊंचाहार, ऊँचाहार पुलिस, ऊँचाहार BDO वह बिजली विभाग को सख्त चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा और हम लोग एक लाख लोगों की भीड़ लेकर रायबरेली जिले का घेराव करेंगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव, ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव सहित समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेता व काफी लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट