अपनी विधायिका से फंड ले आओ या खुद पैसा करो जमा तब हो पायेगा बिजली का काम, ऑडियो हुआ वायरल

607

Audio👆

एक ऐसा गांव, जहां आज़ादी के बाद भी नही पहुँची बिजली।

रायबरेली। भारत के प्रधानमंत्री दावे करते है कि हर घर तक बिजली पहुँचाना हमारा लक्ष्य है,किन्तु आज भी प्रदेश का वीवीआईपी जनपद रायबरेली माना जाता है,किन्तु इस जनपद की नगर पालिका परिषद की सीमा के अंदर एक ऐसा गांव है,जहां आज़ादी के बाद ग्रामीणों को बिजली नसीब नही हुई है।

मामला नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पूरे छीटी मिश्र मजरे खोर का है।जहां से शहर की दूरी मात्र 3 किमी0 है और आज़ादी के बाद भी लोग अँधेरे में रह रहे है।ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई किन्तु नतीजा रहा शून्य।
इस गांव में बिजली के खंभे तो 2009 में गांव में पहुँचे, कुछ लगे व कुछ आज पड़े है।इस मामले में जब बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई जाती है तो डिमांड होती है कि तार उपलब्ध करवा दिया जाए तो लाइन बिछा दी जाएगी।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायिका अदिति सिंह से भी की है।उन्होंने जल्द लगवाने का आश्वासन दिया है।

गांव में बिजली न पहुँचने से शिक्षक विपिन मिश्र सहित गांव के कई लोगों ने बताया कि गांव में बिजली न होने से इस आधुनिक युग मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नही हो पाती है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजमीनी विवाद में आठ के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
Next articleइंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत ने पकड़ा तूल परिजनों व ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम