प्राइवेट वाहनों पर है सारे नियम कानून लागू, डग्गामार वाहनों पर है भारी छूट

130

डग्गामार वाहन दे रहे मौत को दावत नये नियम की उड रही धज्जियाँ

लालगंज (रायबरेली)।- लालगंज क्षेत्र के राजमार्गों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन मौत को दावत दे रहे हैं।आए दिन हो रहे सड़क हादसों से भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। शाम गुलजार होते ही मुख्य चौराहों पर चेकिंग के नाम पर जमकर अंधेर गर्दी हो रही है कागजों की जांच किए जाने के नाम पर आम नागरिकों से अवैध धन उगाही की जा रही है जबकि सड़कों पर दिनभर क्षमता से अधिक सवारी वाले मैजिक, टेंपो, लोडर,पिकअप,ट्रक आदि खुलेआम फर्राटा भरते हुए मुंह चिढा रहे हैं।जिससे प्रतीत होता है स्थानीय पुलिस और यातायात की मिलीभगत और सह पर ही दिनभर सडकों पर मौत दौड रही है।नए एमवी एक्ट के यातायात नियम पारित होने के बाद जहां आम व्यक्ति का सडकों पर निकलना टेढीं खीर साबित हो रहा है।वहीं दूसरी तरफ धुंए का गुबार छोंड कर प्रदूषण फैला रहे मानक विहीन डग्गामार वाहन सडकों पर सरपट मौत लेकर दौड रहे हैं।सूत्रों की मानें तो लालगंज से रायबरेली,मुराई का बाग, डलमऊ, रालपुर, पूरेपांडेय वाया भोजपुर, खीरो, सरेनी मार्ग पर लगभग सैकडों डग्गामार वाहन चल रहे हैं।जिस ओर प्रशासन का जल्दी कभी ध्यान ही नहीं जाता है।प्रशासन इस ओर धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आता दिखाई देता है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleपॉलीथीन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
Next articleपूर्व विधायक आशा किशोर ने धरना प्रदर्शन को देखते हुए कार्यकर्ताओं की ली बैठक