परिजनों ने नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का लगाया आरोप

120

ऊंचाहार (रायबरेली)। कहते हैं कि प्यार जब परवान चढ़ता है तो वह कुछ नहीं देखता न तो मां-बाप की इज्जत का ख्याल रहता है और न ही उसे किसी भी व्यक्ति से कोई हमदर्दी होती है बस उन्हें अपना प्यार ही दिखाई देता है। कच्ची उम्र में अक्सर इस तरह की बातें देखने और सुनने को मिलती हैं लेकिन जब प्यार का खुमार करता है तब उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है और तब काफी देर हो चुकी होती है। प्यार में घर से भागने का यह ताजा मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला जहां एक किशोरी दोबारा अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पुत्री की कृत्य से आजिज़ आकर परिजनों ने कोतवाली में दोबारा शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया प्रार्थना पत्र। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला की पन्द्रह वर्षीय पुत्री घर से भाग गई थी जिसपर परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर की थी । किन्तु इसी महीने की 27 तारीख को परिजनों ने अपनी पुत्री को एक मेले से गांव के ही दो भाई व एक अन्य महिला के साथ बरामद कर लिया था। तथा कोतवाली लेकर आए एवं वहां सुलह समझौता हो गया कि भागी हुई किशोरी अपने अभिभावकों के साथ उनके घर पर ही रहेगी । किन्तु 3 दिन पहले वह शौच के लिए गई थी और तब से घर नहीं लौटी। परिजनों ने आरोप लगाया है की गांव के उसी युवक के साथ उनकी नाबालिग पुत्री भाग गई है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवृद्ध महिला ने गांव के महिला सहित 5 लोगों पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप
Next articleजिले के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों ने भी किया मिशन एक रुपए का स्वागत