जिसको जाना हो अस्पताल वो तुरन्त पहुँचे इस रोड

161

महराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज से चंदापुर जाने वाली सड़क गड्ढे मे तब्दील हो जाने से जहां एक ओर प्रशासन बेखबर है वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों व राहगीरों के लिए यह मुसीबत का सबब बना हुआ है। आस-पास के ग्रामीण अभिषेक यादव ,बाबादीन, राम सजीवन, नुरुल हक, का कहना है कि एक महीना पहले पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील महराजगंज चंदापुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने थोड़ी सी गिट्टी डालकर इतिश्री कर लिया था। परंतु सड़क के बीचों-बीच बने इस गड्ढे के कारण कई बाइक सवारों के चोटिल व घायल होने तथा वाहन चालकों की टक्कर हो चुकी है। गत सप्ताह से यह गड्ढा प्रतिदिन पूरे रोड पर चौड़ा होता जा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में गहरी नींद में सोए हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क मार्ग से महराजगंज कस्बा और चंदापुर गांव के बीच रोजाना हजारों लोग व वाहन गुजरते हैं। महराजगंज कस्बे और आसपास मे कई स्कूल भी मौजूद है और रोजाना हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से इन स्कूलों में जाते हैं।लोगों का कहना है कि प्रतिदिन हो रहे हादसों से प्रशासन किसी प्रकार का सबक नहीं ले रहा। लोगों का कहना है कि हमारी शिकायत के प्रति भी प्रशासन का उदासीन रवैया भी इस बात की पुष्टि करता है कि प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़े हादसे की इंतजार में है। साई सेवा समिति ने पीडब्ल्यूडी विभाग से शीघ्र उक्त समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने व गड्ढे को भरने की गुहार लगाई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऑडियो वायरल मामले में महिला पहुँची महराजगंज उपजिलाधिकारी की चौखट पर
Next articleजब ठेले से मरीज को लेकर अस्पताल पहुँचा तीमारदार, कारण था ये