इस पुल पर हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना, जिम्मेदार सो रहे कुम्भकर्णी नींद

178

सलोन (रायबरेली)। झमाझम मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।आज देर रात से लगातार हो रही बारिश से तहसील क्षेत्र के सलोन-परशदेपुर मार्ग पर सई नदी पुल के पास सड़क के बीचों बीच बड़ा सा गड्डा हो गया।वहीं सड़क के बगल की मिट्टी भी बह गई।सड़क के बीच मे गड्डा होने से किसी बड़ा घटना का अंदेशा है।

इस पुल के पास हुए गड्ढे को दूर से देखने पर यह दिखाई नही देता है।नजदीक आने पर ही दिखाई देता है।इससे दिन में व रात में चलने वाले मुसाफिरों को घायल होने की आशंका जताई जा रही है।वही जिम्मेदार अधिकारी को इस मामले की अभी तक कोई जानकारी नही हो पाई है या ये कहा जाए कि वो किसी बड़ी दुर्घटना होने के इंतजार में है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशरारती तत्वों ने किया खेल, जांच में निकला विस्फोटक की जगह केबल व खाली डिब्बा
Next articleपड़ोसी से नाली खुलवाना युवक को पड़ा भारी, पड़ोसी ने युवक को पहुँचा दिया अस्पताल