रायबरेली। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 25 जुलाई के परिप्रेक्ष्य में जिला चिकित्सालय से जनसंख्या जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में लक्ष्मीकान्त शुक्ला जिला स्काउट प्रभारी के द्वारा अपनी टीम के साथ तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के छात्र एवं छात्रायें, आशा एवं एएनएम व अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली एवं सार्थी वाहन को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला अध्यक्ष दिलीप यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके सिंह द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में मिशन परिवार विकास मेला एवं गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित कर बढ़ती हुई जनसंख्या पर चर्चा की गयी। चर्चा में में बताया कि आज बढ़ती हुई जन संख्या विश्व की सबसे बड़ी समस्या के रूप में खड़ी हो गयी है, एएनएम एवं आशा बहुएं इच्छुक लाभार्थी दम्पत्तियों की काउन्सलिंग इस प्रकार करे उन्हें अपना फायदा महसूस हो और परिवार नियोजन के साधन अपनाने को प्रेरित हो। इस अवसर पर कई चिकित्सक आदि भी उपस्थित रहे।