अज्ञात महिला का शव कुएं में मिलने से मचा हड़कंप

177

गदागंज (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के एक गांव सुदामापुर गांव स्थित पुराने कुएं में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।

सुदामापुर गांव स्थित उंस कुएं के पास से आ रही बदबू से लोगों ने कुएं के अंदर झांक कर देखा तो एक महिला का शव उतराते देखा।कुएं में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुँची गदागंज पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया।शव की क्षत विक्षत स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव कई दिन पुराना है।

वहीं गदागंज थाना प्रभारी ने शव को कब्जे को में लेते हुए पोस्टमार्टम जांच हेतु भेज दिया व शव की शिनाख्त हेतु प्रयास निरन्तर जारी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleJio यूजर्स के लिए झटका! अब नहीं मिलेंगी अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल्स
Next articleमाँ अखण्ड जागरण समिति कमेटी नरेन्द्रपुर मे 25 वा माँ