सच्चे मार्ग पर चलना ही सच्ची सेवा और पूजा है:स्वामी रामानन्द

23

महराजगंज (रायबरेली)। श्रीमद् भगवत कथा के माध्यम से लोगों को प्रभू के सच्चे स्वरूप का वर्णन कर सच्चे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना और सच्चे मार्ग पर चलना ही सच्ची सेवा और पूजा है। पुष्कर से आये व्यास पीठाचार्य आचार्य स्वामी रामानन्द ने अशर्फाबाद में आयोजित भगवत कथा में लोगो को प्रेरणा देते हुए सच्चे मानव धर्म का पाठ पढ़ाया।

बताते चलें कि क्षेत्र के अशर्फाबाद निवासी सूर्यभान सिंह ने हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन कराया है। सोमवार को आरम्भ हुए भगवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाल कर दोपहर से भगवत गीता के पाठ के माध्यम से लोगो को भगवान के सच्चे स्वरूप से परिचय कराया गया। यह कार्यक्रम अनवरत 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 21 अक्टूबर को विषाल ब्रम्हभोज का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के श्रृद्धालू उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करेगें। इस अवसर पर पुष्पा सिंह, डा0 एम पी सिंह, अभितेज प्रताप सिंह, अवियुक्त प्रताप सिंह, राकेश सिंह, मोहित सिंह, सौरव सिंह, गौरव सिंह, सहित लोग उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसदर विधायक अदिति सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया
Next articleजब एस टी एफ व मील एरिया पुलिस ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब