परमीट से अधिक मात्रा में पटाखे हुए बरामद एक पुलिस हिरासत में
(लालगंज) रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अतंर्गत पुलिस ने छापेमारी कर पटाखों का जखीरा पकडा परमीट से अधिक मात्रा में रेडीमेड पटाखा हुए बरामद पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब चिकमंडी के लाइसेंस धारी मोइन अहमद पुत्र रज्जब अली को पुलिस ने लिया हिरासत मे एसडीएम जीत लाल सैनी और सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने मोइन अहमद के मलपुरा स्थित गोदाम में छापा मारकर 40 कुंटल पटाखा कब्जे में लिया है। बताते हैं कि मोइन अहमद ने चिक मंडी स्थित दुकान के लिए लाइसेंस ले रखा था। लेकिन अवैध रूप से उसने मलपुरा के एक भवन में गोदाम बना कर पटाखों की भरमार कर रखी थी। समय रहते पुलिस ने छापा मारकर पटाखों को अपने कब्जे में ले लिया है अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। एसडीएम लालगंज ने कहा है कि मोइन अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस परमीट से अधिक मात्रा में पटाखे छूपा रखें थे।कस्बा इंचार्ज अजय यादव पुलिस बल के साथ पहुंच कर अवैध पटाखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी दोषी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट