एसडीएम की छापेमारी में शहर के दो होटल सील
रायबरेली। दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान शहर के नामचीन होटल एसडीएम के निशान पर रहे। अपनी जांच पड़ताल में खोया मंडी के संगम स्वीट्स और मंशा देवी मंदिर के पास सागर स्वीट्स को अनियमितताओं पर सील कर उपजिलाधिकारी ने छुटभैय्ए मिलावटखोरों को कड़ा संदेश दिया है। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के अन्दर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से मिलकर हो रही मानकों की अनदेखी भी बेनकाब हुई है।
विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान की शुरुआत शहर के खोया मंडी से की। यहां उन्होंने सबसे पहले संगम स्वीट्स में खोया और मिठाइयों की जांच पड़ताल की। उसके बाद नाप-तौल से संबंधित उपकरण देखे। जांच के दौरान होटल में बड़े पैमाने पर गंदगी, मिलावटी खोया और पॉलिथीन का उपयोग मिलने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव रुप से सील किया गया है। इसके अलावा लगभग एक कुंतल खोया जिसमें कीड़े बजबजा रहे थे उसको नष्ट करने की कार्रवाई भी हुई। एसडीएम के अनुसार मापबांट विभाग की जांच में संगम स्वीट्स में नाप तौल के उपकरण मानक पर खरे नहीं थे। अभिलेखीय जांच में होटल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं मिला। चीनी को चमकदार करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। साथ ही ईंधन के रूप में डीजल का अनाधिकृत उपयोग भी हो रहा था।
दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सागर स्वीट्स की तस्वीर भी संगम स्वीट्स जैसी मिलती-जुलती रही। यहां मिलावटी खोया लगभग 7 कुंतल नष्ट कराया गया। साथ ही ईंधन के रूप में घरेलू गैस का उपयोग करने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है।
प्रशासनिक जांच में उक्त दोनों होटल पर फायर सिक्युरिटी का कोई इंतजाम नहीं था। जिस पर एसडीएम ने होटल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए यथास्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के साथ ही खाद्य सुरक्षा, जिला पूर्ति और माप बांट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फोन पर बातचीत में एसडीएम ने बताया कि उक्त अनियमितताओं की विभागवार रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। आख्या मिलते ही जिलाधिकारी को कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट