महाराजगंज (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के तकिया गांव के नाले मे रसेहता गांव के रहने वाले इस्लाम जो विगत 17 तारीख से घर से बकरिया खरीदने के लिये निकला था और तब से वापस नही लौटा था उसका शव पड़ोस के तकिया गांव स्थित नाले में पाया गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवा कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया मृतक इस्लाम के शरीर पर केवल शर्ट और बनियान ही मौजूद थे ज्ञात हो विगत मृतक इस्लाम के भाई अनवर ने कोतवाली महाराजगंज में दी गई गुमशुदगी की तहरीर में बताया था कि उसके बड़े भाई इस्लाम 60 वर्ष पुत्र मोहम्मद गनी बिगत 17 अक्टूबर को घर से यह बता कर गए थे कि वह बकरियां खरीदने जा रहे हैं उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटेे पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर इस्लाम की खोजबीन कर रही थी कि आज शुक्रवार को ग्रामीणों ने तकिया गांव के पास नाले में एक लाश देखकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और इस्लाम के भाई अनवर व लड़के अल्ताफ आदि को बुलाकर शिनाख्त कराई दोनो ने शव की शिनाख्त कर बताया कि यह इस्लाम का ही शव है परिजनों के मुताबिक इस्लाम घर से बनियाइन व अंडरवियर और तहमद पहन कर निकले थे लेकिन मौके पर इस्लाम के शरीर पर केवल शर्ट और बनियान ही मौजूद थी पुलिस के मुताबिक शव को देखकर लगता है कि यह कम से कम पांच -7 दिन से अधिक का है जो फूल भी गया था और दुर्गंध भी आ रही थी फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाल लालचंद सरोज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि डूबने से मौत हुई है या हत्या की गई है उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट