डलमऊ (रायबरेली)। मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौरासी में जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को और लगभग ₹25000 नगद पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर थाने ले आई जहां पर जुआरियों के थाने पहुंचने से पहले ही कुछ दलाल अपनी सेटिंग गेटिंग में जुड़ गए दलालों की सेटिंग गेटिंग इतनी सटीक बैठी की डलमऊ पुलिस ने ले देकर 8 जुआरियों को छोड़ दिया जिससे 12 जुआरियों में से सिर्फ 4 जुआरियों पर खानापूर्ति करते हुए कार्यवाही कर मुचलके पर छोड़ दिया अगर आप डलमऊ पुलिस से अंजान है तो आपको कुछ बाते ध्यान देने योग्य है। जैसे आप पैसे वाले हो, पुलिस की मुखबिरी कर सकते हो,पुलिस के साथ हां हुजूरी कर सकते हो तो आप पुलिस मित्र बन सकते हो। सारी बात छोड़िए अगर आप डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में जुर्म करते हैं तो सिर्फ पुलिस की जेब गर्म करदो जुर्म में पकड़े जाने पर आपको मुचलके पर छोड़ दिया जाएगा, सबसे बड़ी बात यह है कि आप अपराधी है तो बेफिक्र होकर घूमिये तुम्हे कोई नही रोकेगा,और अगर सही है अच्छा खाते है पहनते है पुलिस को सलाम नही ठोकते है तो भी बड़ा गुनाह कर रहे है। पुलिस आपका जीना हराम कर सकती है। इस मामले पर कोतवाली प्रभारी श्रीराम का कहना है कि चार लोगों को पकड़ा गया था जिनपर कार्यवाही की गई थी।फड़ से चौबीस सौ दस रुपये बरामद हुये थे।
विमल मौर्य रिपोर्ट