कागज के बैगों का करें प्रयोग : शिवेंद्र चौधरी

291

बछरावां (रायबरेली)। नगर पंचायत बछरावां द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए कस्बेवासियों को जागरुक किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी उर्फ रामजी, प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला,   अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी द्वारा कस्बेवासियों को जागरुक किया गया है कि पॉलिथीन का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। क्योंकि पॉलिथीन लंबे समय तक न गलने वाली हानिकारक है। आम जनमानस के व्यक्तियों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग अत्यधिक किया जाता है। इसके स्थान पर कागज के बैगों का प्रयोग करना चाहिए जो कि कुछ समय बाद गल कर अपना अस्तित्व खत्म कर देते हैं। पॉलीथिन के प्रयोग से खेतों में पहुंचने पर फसल के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है। इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इस मौके पर सभासद ज्ञान सिंह, इंद्रेश सिंह, अशोक  वर्मा, कुंवर वीर भान सिंह, सतीश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleराष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी ने श्रमदान से सही किया मार्ग
Next articleजेई के विरूद्ध व्यापारियों में आक्रोश