बुजुर्ग ने की सीडीओ से ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत

134

ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने अपनी ग्राम सभा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की सीडीओ से शिकायत की और जांच कर कार्रवाई की मांग की मामला ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ी बाग मजरे सवैया हसन का है जहां के रहने वाले राम निहोर पुत्र गंगादीन ने ऊँचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में आए जिले के सीडीओ राकेश कुमार को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है उसका कच्चा मकान है किसी तरह त्रिपाल तानकर जीवन यापन कर रहा है साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था जिस पर जांच करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर नहीं गए और ब्लॉक में बैठे-बैठे ही बिना मौके की जांच किए गलत रिपोर्ट लगा दी जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि प्रार्थी का मकान पक्का है जबकि हमारा मकान कच्चा है कई बार हमने इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की मगर इस मामले में किसी भी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की बता दें कि इस मामले में प्रार्थी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जब श्रम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने ऊँचाहार आए थे तब प्रार्थी ने उनको भी शिकायती पत्र दिया था मगर अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर पुलिस क्यों बुलानी पड़ी, जब नहर में दिखी ऐसी चीज
Next articleजब चोरों ने स्कूल में कर डाला ये कांड