डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले में कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का रविवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर उद्घाटन किया राज्य मंत्री ने मेले में कृषि विभाग द्वारा लगाई गई सभी दुकानों पर जाकर दुकानदारों से दुकानों पर रखें कृषि संबंधी उपकरणों , बीजो व दवाइयों के विषय में जाना । डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा में कृषि विभाग द्वारा लगभग 50 से 60 दुकाने मेले में लगाई गई थी कृषि राज्यमंत्री ने मेला घूमने के बाद मंच पर जाकर दीप प्रज्वलित किया और कृषि विभाग के सभी अधिकारियों व नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने राज्य मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में मंच के माध्यम से अवगत कराया इस अवसर पर कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक एचएन सिंह , जिला कृषि अधिकारी रवी चंद्रप्रकाश , उप संभागीय कृषि प्रसार अभय राज गुप्ता , एस एम एस आजेंद्र सिंह , सलाहकार दिनेश पाल व टी ए रामप्रताप गुप्ता समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट