डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले में डीएम व एसपी ने नाव में बैठ कर लिया जायजा
डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले में अचानक डीएम व एसपी पहुंचने से डलमऊ प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए जिले के आला अधिकारियों ने डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव व तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी को साथ लेकर मेले का भ्रमण कर जायजा लिया जिले के आला अधिकारी जब डलमऊ कार्तिक मेले में पहुंचे तो उस समय मेला श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था जानकारों की माने तो डीएम व एसपी को मंगलवार बीती शाम गंगा आरती में आना था लेकिन किसी कारणवश डलमऊ गंगा आरती में सम्मिलित नहीं हो पाए । मंगलवार को मेला जैसे ही संपन्न होने की कगार पर पहुंचा वैसे ही डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगई ने मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गए और मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं से मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने लगे। इस दौरान डलमऊ थे अधिकारियों की कुछ देर तक धड़कने बढ़ने लगी। मेले में पहुंचे अधिकारियों ने सर्वप्रथम कस्बे के वीआईपी घाट पहुंचे और इसके पश्चात मोटर बोट से नौका विहार भी किया और इस स्नान घाटों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से पूछताछ भी की। मंगलवार को का मेला के शुभ अवसर पर कस्बे के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमडा रहा।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट