रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस प्री प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर सेक्शन के बच्चों को खगोल विज्ञान से संबंधित प्लेनेटोरियम दिखाया गया। नई दिल्ली से आई टीम द्वारा पोर्टेबल प्लेनेटोरियम के माध्यम से बच्चों को मनोरंजक तरीके से सभी ग्रहों, चंद्रमा एवं अंतरिक्ष की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिसका बच्चों ने बड़े ही उत्साह से जंहा लुत्फ उठाया वहीं फिल्म के माध्यम से बच्चो ने ज्ञान का अर्जन भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी देने के लिए समय-समय पर अनेकों एक्टिविटीज कराई जाती हैं जिससे बच्चों को खेल के माध्यम से समस्त विषयों पर विधिवत जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट तथा समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट