सलोन (रायबरेली)। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मटका निवासी नीरज कुमार अग्रहरि(26)पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल अग्रहरि पैर से दिव्यांग है।मटका चौराहे पर नीरज की अग्रहरि टी स्टॉल एन्ड जलपान ग्रह के नाम से होटल है।दो दिन पूर्व नीरज के बड़े भाई दीपक की शादी थी।और लालगंज बैसवारा से बुधवार को बारात दोपहर विदा होकर गांव लौटी थी।जिससे युवक की दुकान बंद थी।गुरुवार को नीरज का छोटा भाई प्रमोद सुबह साढ़े6 बजे दुकान गया तो टीन के छत पर एंगल के सहारे फांसी के फंदे से नीरज का शव लटक रहा था।भाई के शव को फंदे से लटका देख युवक के होश उड़ गये।उसने मौके पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया।चीख पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण,और परिजन भी मौके पर पहुँच गये।घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राम अशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये।और मृतक नीरज के शव को फंदे से नीचे उतारा।परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए घटना के खुलासे की मांग की है।वही पुलिस ने शव को पंचनामा भरते हुए पीएम केलिए भेज दिया है।सलोन कोतवाल राम अशीष उपाध्याय ने बताया की शव के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविकता का पता चल सकता है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट