डलमऊ (रायबरेली) । उपजिलाधिकारी डलमऊ ने चौपाल लगाकर किसानों से खेत में पराली न जलाने की अपील की बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से डलमऊ क्षेत्र में किसानों द्वारा खेत में पराली जलाने के कई मामले सामने आए हैं जिससे पराली जलाने पर पर्यावरण मैं कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती नजर आ रही है जिससे लोगों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं ।
बृहस्पतिवार को उप जिला अधिकारी सविता यादव वाह तहसीलदार डलमऊ प्रतीक त्रिपाठी ने सांडबरा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को खेत में पराली न जलाने के लिए किसानों से अपील की और पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में बताया इस अवसर पर तहसीलदार डलमऊ ने पर्यावरण में घुलनशील गैसों से लोगों में तरह-तरह की बीमारियों के फैलने के विषय में लोगों को अवगत कराया और बताया कि यदि आस-पास कोई खेत में पराली जलाता है तो उसकी सूचना तत्काल डलमऊ प्रशासन को दे जिससे क्षेत्र में पराली जलाने के मामले को रोका जा सके इस अवसर पर चौपाल में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट