महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के असनी मोड़ पर राजधानी से मरीज देखकर वापस लौट रहे प्रधान प्रतिनिधि की कार बछरावां जा रहे ट्रक से टकराई। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर बछरावां पुलिस ने ड्राइवर सहित पकड़ कर महराजगंज पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं दुर्घटना में प्रधानप्रतिनिधि सहित कोटेदार व दो अन्य ग्रामीणों को मामूली चोट आई है लेकिन कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला मुख्यालय पर प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। बताते चलें कि विकास क्षेत्र अमांवा की ग्राम पंचायत समरहदा के प्रधान प्रतिनिधि राजन मौर्य, कोटेदार पंकज रावत व सुशील, अजय गुप्ता तथा ड्राइवर सुरजीत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी डेड़ैया मजरे समरहदा के साथ मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज करा रहे गांव के ही गुरु देव मौर्या को देखकर वापस स्विफ्ट कार यूपी 32 एफडी 2720 से वापस लौट रहे थे कि रात में करीब सवा बारह के लगभग असनी चौराहे पर महराजगंज से बछरावां जा रहे ट्रक ने यूपी 33 बीटी 1157 कार की दाहिनी तरफ जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक को बछरावां की तरफ लेकर भागा। जिससे कार की दाहिनी तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार पर बैठे प्रधानप्रतिनिधि व अन्य लोगों ने उतरकर गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को किसी तरह कार से निकाला और एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 को दी, सूचना पर पुलिस ने एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रक को मय ड्राइवर को अपने कब्जे में लेते हुए महराजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि के परिजनों ने सभी का इलाज जिला मुख्यालय पर प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया है जहां पर ड्राइवर की हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया है अन्य की मामूली चोट को देखते हुए घर भेज दिया है। मामले में उपनिरीक्षक श्यामचंद्र यादव ने बताया कि ट्रक को मय ड्राइवर के कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट