महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र मे अमन,शांति और सौहार्द बनाए रखने क़े उद्देश्य से कस्बे मे उपजिलाधिकारी विनय सिंह क़े नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया । एसडीएम विनय सिंह ने बताया की 6 दिसंबर की तिथि को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्र मे किसी प्रकार क़े कार्यक्रम प्रायोजित करने की पूर्ण पाबंदी है जिससें क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे । वही जिला कमांडेंट होमगार्ड बी क़े मिश्रा ने कहा की सभी की जिम्मेदारी बनती है की सजग नागरिक की छवि प्रस्तुत कर आपसी प्रेम भाव बनाए रखे । इस दौरान फ्लैग मार्च मे चल रहे कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा की अपराधियों व खुराफात करने वालो की जगह जेल मे है अमन चैन कायम रहने मे सभी जन पुलिस का भरपूर सहयोग करे । इस दौरान फ्लैग मार्च टीम ने रंधावा रोड,पैगम्बर नगर, प्रकाश नगर, आनन्द नगर, गाधी नगर, चंदापुर चौराहा, पुलिस चौकी तिराहा, इन्हौना रोड आदि तक भ्रमण किया । इस दौरान एसडीएम विनय सिंह द्वारा पतंग दुकानकारो को चायनीज मांझा ना बेचने क़े सख्त निर्देश दिए गए । मौके पर श्यामचंद यादव, अशोक कुमार, शुभम यादव, संजय यादव, विभाकर शुक्ला सहित दर्जनो पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट