रायबरेली (लालगंज)। क्षेत्र आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन आरेडिका, तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र प्रेक्षागृह में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आरेडिका के महाप्रबंधक वी.एम. श्रीवास्तव द्वारा मोमबत्ती जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया। आरेडिका के अधिकारियों, पर्यवेक्षको एवं कर्मचारियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।आरेडिका, महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन एवं उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के उपर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विचार आज भी समाज मे प्रासांगिक हैं और समाज उनके आदर्शो पर चलें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर आरेडिका के एससी/एसटी एसोसिएसन के पदाधिकारी रुकमकेश मीना, देवनाथ निर्मल एवं आरेडिका के विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों नायब सिंह एवं शेरु ने इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडर जी के देश के लिए किए गये योगदान एवं उनके व्यक्तित्व के संबंध में अपने वक्तव्य प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगो के बीच रखे।पीसीपीओ अजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा एसपीओ नीरज श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, पीएफए आर.के. मनोचा सीएमएम आर. एन. मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट