जब मरीज को 23 घंटे तक नहीं चढ़ा था प्लास्टर, डीएम के आदेश होते ही, एक घंटे में बधा प्लास्टर

118

रायबरेली– खीरों थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव से जिला अस्पताल में कल भर्ती हुई थी महिला मरीज, लेकिन कच्चा प्लास्टर चढ़ा कर महिला को कर दिया भर्ती। रात बीत जाने के बाद भी जब प्लास्टर नही चढ़ा तो, मरीज की बेटी ने, रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने आई जिलाधिकारी से कर दी शिकायत जिसके बाद एक्शन में आया अस्पताल प्रशासन, अर्जेट एक्सरे, अर्जेंट डॉक्टर काल के बाद, एक घण्टे में महिला मरीज को बाधा गया प्लास्टर।अब इससे ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कितने लापरवाह अस्पताल के कर्मचारी है वही जिला अस्पताल के सी एम एस भी समय समय पर डॉक्टरों व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उन्हें मरीजो से नम्र व्यवहार करना चाहिए व उनकी समस्याओं को प्रमुखता से सुनना है लेकिन शायद अस्पताल के कर्मचारियों को अपने अधिकारी का आदेश महज एक खिलवाड़ लगता है अब देखना ये है की ऐसे लोगो पर कब कार्यवाही होती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब जिलाधिकारी ने रक्तदान देकर आमजनमानस से करी ये अपील
Next articleजब अपनी माँ को मुख्य अग्नि भी नही दे सका ये पुत्र