रायबरेली। ऑरेंज ग्लोबल ओलंपियाड की ओर से हुई प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के लिए हुई विविध प्रतियोगिताओं में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी और विज्ञान विषयों पर आधारित प्रतियोगिता में आरना, श्रेया, अनुकल्प, चित्रांश, आराध्या, आर्यन, तबरेज, आरूष, आलिया, अनन्या, वात्सल्य और अथर्व ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बच्चों को बहुमुखी प्रतिभावान बनाने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनेकों एकेडमिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की इच्छा जागृत होती है। इस मौके पर स्मृति, शगुफ्ता, सारा, प्रेमलता, स्वालेहा, मीमांशा, अमीना, शताक्षी, उजमा, सौम्या, महिमा, जहान्वी, शालिनी, निदा, शुभी, कृतिका, फहमीदा, नेहा, मंतशा, प्रियंका, सानिया, अर्चना, खुशबू, जेबा, सुकाइना, बबीता, दीक्षा, रवनीत, नाज़नीन, एवं मोहम्मद तौफीक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट