महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सड्कहा नहर पुलिया के निकट मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह के लगभग दस बजे तेज रफ्तार टेंपो पलट गया। हादसे में टैंपो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह कि है रायबरेली से महराजगंज के लिए डग्गामार टैम्पो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग महराजगंज जा ही रहे थे कि अपना नंबर जल्दी आने के चक्कर मे टैम्पो चालक टैम्पो काफी तेज भगा रहा था जैसे ही सडकहा पुलिया के पास पहुचा वैसे ही तेज रफ्तार टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया टैम्पो मे बैठी आधा दर्जन से अधिक सवारियाँ टैम्पो मे दब कर फंस गई। टैम्पो पलटते देख राहगीरों मे हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर ग्रमीणों व राहगीरों कि मदद से टैम्पो मे फंसी सभी सवारियों को बाहर निकाला। घटना मे सभी को छोटी मोटी चोटें आई है लोगो का कहना है इन डग्गामार वाहनो पर विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। फिर भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी गहरी नीद मे सोये हुए है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट