महाराजगंज (रायबरेली)। महाराजगंज ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय कुसमहूरा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तथा स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ाता हुआ प्राथमिक विद्यालय कुसमुरा में बड़ी बड़ी झाड़ियां तथा बच्चों के शौचालय में अनावश्यक गंदगी फैली हुई है प्रधाना अध्यापक हर्ष श्रीवास्तव ने बताया की प्रधान से बार-बार कहने के बावजूद भी ना तो सफाई हो रही है विद्यालय परिसर में ना ही कोई सफाई कर्मी आता है जिससे विद्यालय में कूड़े का अंबार लग चुका है बताते चलें प्राथमिक विद्यालय कुसमाहोरा विद्यालय परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां तथा अनावश्यक कचरा जमा हो गया है जिसे साफ करने के लिए प्रधानाध्यापक हर्ष श्रीवास्तव ने जिससे विद्यालय परिसर में लगातार बढ़ती हुई गंदगी से बच्चों का पढ़ना दुश्वार हो गया है एवं शौचालय की सफाई ना होने से बच्चे शोंच के लिए विद्यालय से बाहर जाते हैं कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट