बिजली बिल में चल रही छूट के बारे में उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

62

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुर नगर में बिजली विभाग के अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने कैम्प लगाकर ग्रामवासियों की बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराने के साथ-साथ बकाया बिजली बिल में चल रही छूट के प्रति लोगों को जागरूक कर बकायेदारों के रजिस्ट्रेशन किया। वहीं भारत सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के तहत सीएचसी अमांवा की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणों के गोल्डन कार्ड बनाने का काम किया।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव, विभागीय कर्मी अशोक कुमार पटेल, हरिश्चंद्र मौर्या,रामसुख मौर्या, शैलेन्द्र व राहुल सहित क्षेत्र के बहादुर नगर में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने के साथ साथ बकाया बिजली बिल में चल रही छूट के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए 24 किश्तों में जमा कर भारी छूट के विषय में बताते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक कर बकायेदारों का रजिस्ट्रेशन किया। वहीं केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सीएचसी अमांवा टीम के वीएलई घनश्याम मौर्या, एएनएम सरोज भारती, संगिनी कंचन सिंह, आशा सरिता सिंह, की टीम ने बहादुर नगर में कैंप कर पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जियालाल, पूर्व प्रधान संतोष सिंह, रवीन्द्र सिंह, चंदन, विनोद, रामलाल, सफाई कर्मचारी भोला आदि सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनागरिक संशोधन अधिनियम के बारे में जो प्रचार प्रसार किया जा रहा है उससे लोग भ्रमित ना हो : विनीत सिंह
Next articleनि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांची गई हजारों लोगों की सेहत