तुलसी पूजन के पावन पर्व पर विशाल भंडारा एवं मेला का हुआ आयोजन

68

महाराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर मार्ग स्थित हनुमान गंज चौराहा, असर्फाबाद में विगत 17 वर्षों की भांति इस वर्ष भी तुलसी पूजन के पावन पर्व पर विशाल भंडारा एवं मेला का कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे पहुंच प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू ने प्रसाद वितरित किया।

विदित हो कि क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगो ने आकर भंडारे एवं मेले का आनंद उठाया तथा मेले में गृहोपयोगी वस्तुओं की खरीददारी करते हैं। 17 वर्ष पूर्व शुरू हुआ यह भंडारा एवं मेला क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है।गत वर्षों की भांति इस बार भी हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाया। इस अवसर पर आयोजन समिति के राम कुबेर सिंह, ग्रामप्रधान गंगा राम , सोभनाथ सिंह, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह, सुरेश सिंह, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, ऋषि सिंह, अंकेश सिंह, मोहित सिंह, सौरभ सिंह, मुकेश कोटेदार आदि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleधूम धाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन
Next articleजाम में पिसती जनता! अतिक्रमण पर कब चलेगा चाबुक..?