रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने बचत भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों के क्रियान्वयन, गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने ने कहा कि जिन अधिकारियों के फील्ड कार्य आधे-अधूरे हैं वे शीघ्र पूरा करें तथा अपने कार्यों का क्षेत्र में जाकर निरीक्षण भी करते रहें।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम लि., ब्रिज कॉरपोरेशन, सेतू निगम, डूडा, जल निगम, आरईएस, लोक निर्माण आदि द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य कराये जाये उसकी फोटोग्राफ प्रस्तुत करें। भवन निर्माण आदि कार्य ऐसे हो उसके सीपेज आदि कार्य दुरस्त रहें। कार्य कही गड़बड़ है मानक के अनुरूप नहीं है तो कटौती का भी प्रविधान है। कास्टबेरी, थिकनेस, इण्टर लाकिंग विद, पेजिंग, पेंन्टिग आदि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु जो कार्य किये जाने हैं उसे नियमानुसार पूरा कराया जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्रिज की पिंचिंग के साथ उसे शीघ्र पूरा किया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीडी-2 सलोन में ईट की गुणवत्ता आदि कमियां दुरस्त कर फोटोग्राफ भेजे। आंगनबाड़ी केन्द्रों के अन्दर से इस प्रकार से कार्य किया जाये जो बच्चों को प्रिय हो। उसमें सिनरी, कार्टून, कविता, अक्षर ज्ञान आदि का समावेश हो। सी एंड डी एस मॉडल स्कूल बछरावां, विभिन्न सडक़े आदि कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो कार्य पूरे हो गये हो उद्घाटन या शिलान्यास योग्य हो उनकी सूची तैयार करके दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिनके यहां कार्य चल रहा है वे सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर फोटो ग्राफ सहित सीडीओ के यहां दे। इस मौके पर राहुल कुमार कामले, अभिषेक यादव, केजी दूबे, मोहित चक, एके शुक्ला, चरण लाल, जितेन्द्र कुमार, आरएल वर्मा, आर के सचान, जल निगम आदि विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।