महराजगंज (रायबरेली)। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा अचानक कान्हा पशु आश्रय केन्द्र (नगर पंचायत) का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण क़े दौरान डीएम ने पशुओ को ठंड से बचाव क़े अतिरिक्त प्रयास करने क़े निर्देश कर्मचारियों को दिए। इस दौरान पशुओ को गुड व हरा चारा भी डीएम द्वारा खिलाया गया।
बताते चले की शनिवार की दोपहर कस्बे क़े अतरेहटा रोड स्थित नगर पंचायत की गौशाला का स्थलीय निरीक्षण करने को ठंड मे पहुंची डीएम शुभ्रा सक्सेना को अचानक देख कर्मचारी हतप्रद रह गए। भीषण कपकपाती ठंड क़े बावजूद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पूरी गौशाला का चक्कर लगा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जानवरो को गुड व हरा चारा खिलाते हुए जानवरो को ठंड से बचाव कराने को अतिरिक्त प्रयास किए जाने क़े निर्देश कर्मचारियों को दिए। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा की भीषण ठंड क़े चलते किसी जानवर की मौत लापरवाह अथवा हिला हवाली से होने पर किसी कर्मचारी को बक्शा नही जाएगा। मौके पर मौजूद चेयरमैन प्रति.प्रभात साहू ने डंपिंग ग्राउंड हेतु जगह उपलब्ध कराए जाने की मांग डीएम से की । इस दौरान पशु अधिकारी अजय कनौजिया, सभासद अंकुर गुप्ता, फिरोज अहमद, विनीत वैश्य, कौसर, रवितोस त्रिपाठी,वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र,भारत लाल, राजकुमार दीक्षित, जमुना प्रसाद,चंद्रकेश मौर्य, आनन्द श्रीवास्तव, अखिलेश, ललित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट