डलमऊ और फतेहपुर के बीच जल्द बनेगी रेलवे लाइन

228

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ से फतेहपुर को जोड़ने के लिए जल्द बनेगी रेलवे लाइन जिसको लेकर सर्वे यंग इंडिया नाम की एक कंपनी ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। बताते चलें कि डलमऊ से फतेहपुर जोड़ने के लिए अभी तक सिर्फ सड़क मार्ग था। रेल मार्ग बनने से दोनों जनपदों के मध्य व्यापार के साथ-साथ लोगों को आवागमन में भी आसानी होगी। शनिवार को दिल्ली से आई सर्वे यंग इंडिया के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नई रेल लाइन के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया। डलमऊ फतेहपुर को जोड़ने के लिए शुरू हुए सर्वे के बाबत डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ ने क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। चेयरमैन ने कहा डलमऊ के चौमुखी विकास में यह रेल लाइन मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर शुभम गौड़, सोहराब अली, अनंत श्रीवास्तव, दिलीप बाजपेई, मनोज पांडे, संतोष पांडे, सतीश जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमनुष्यों की तरह गाय की म्रत्यु के बाद गंगा घाट में किया गया अंतिम संस्कार
Next articleअधूरे पड़े गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी सलोन ने किया