विधायक ने बच्चों में ड्रेस और बैग का किया वितरण

300

हरचंदपुर (रायबरेली)। क्षेत्र के रूपखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय में विधायक ने ड्रेस, बैग वितरण कर कहा कि प्राथमिक शिक्षा कमजोर होगी तो आगे का समय अच्छा नहीं होगा। बच्चे मासूम है उन्हें जैसा परिवेश मिलेगा वैसी उनकी सोच होगी। अब शिक्षक भी अपने दायित्वों को पूरा कर बेहतर शिक्षा दें। जिससे यह बच्चे आगे चलकर अच्छे कोर्स में प्रवेश पा सकें। खंड शिक्षा अधिकारी आरके कस्यप, एबीआरसी श्रीमती मनोरमा मिश्रा, श्री विजित श्रीवास्तव, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय शैछिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अनूप सिंह, डॉ. बृज किशोर श्रीवास्तव, प्रधान राम भवन सिंह, प्रधानाचार्य विमला देवी, स. अ. अब्दुल हलीम अखिलेन्द्र सिंह अंशू पांडेय डलपति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleप्रभारी मंत्री 20 जुलाई को करेंगे बैठक
Next articleशुद्ध वायु के लिए आवश्यक है वृक्ष लगाना : अतुल