ऊंचाहार (रायबरेली)। कड़ाके के ठंड में क्षेत्र के बहुत सारे गरीब और असहाय व्यक्ति के पास प्रशासन द्वारा कंबल नहीं पहुंच रहा है और वह कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं। उन गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए क्षेत्र के समाजसेवी सामने आ रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर रहे हैं ।बुधवार को ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोजनपुर में युवा समाजसेवी व भाजपा युवा नेता सुधीर अग्रहरि द्वारा आईटीआई खोजनपुर के पास स्थित अपने आरो प्लांट में क्षेत्र के गरीबों असहायों जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली राकेश कुमार मौर्य थे। सर्वप्रथम श्री मौर्य एक बुजुर्ग महिला को कंबल भेंट कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद एक-एक कर वहां आई सभी बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोजनपुर के महेशगंज, बड़उवा, जलालनपुर, मनी का पुरवा आदि गांव के गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों व पत्रकारों को समाजसेवी सुधीर अग्रहरी द्वारा 1 शाल डायरी व पेन भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान सुधीर अग्रहरि ने कहा कि कंबल बांटने का मेरा कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है हमने अपने ग्राम सभा के कई गरीब परिवारों को देखा जो इस भीषण ठंडी में ठिठुर रहे थे तभी हमने विचार किया कि इन गरीब परिवारों की मदद कर दी जाए। इसी उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आगे भी इस तरह के के आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में राकेश मौर्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली ,वरिष्ठ भाजपा नेता राम लखन गुप्ता ,रमेश शुक्ला ,जितेंद्र यादव, कनक बिहारी सिंह, लाल जी शुक्ला, समाजसेवी सुधीर अग्रहरि, भाजपा युवा नेता आदित्य मौर्य,सूरज, गायक मनोज अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट