नागरिकता संशोधन अधिनियम पर एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

31

महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे क़े सरस्वती शिशु मंदिर में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बजरंग दल सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी संगठन क़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में आरएसएस क़े जिला संपर्क प्रमुख रमेश अवस्थी ने नागरिक संशोधन बिल क़े बारे में विधिवत जानकारी दी। उन्होने कहा की कुछ लोग एक्ट क़े विषय में भ्रम पैदा कर रहे है। जिससें राष्ट्र को नुकसान हो रहा है। बैठक क़े दौरान बजरंग दल क़े ब्लाक संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने कहा की कुछ पार्टियो द्वारा गलत ढंग से एक्ट क़े विषय में लोगो को गुमराह किया जा रहा। कार्यक्रम से पूर्व बजरंग दल क़े पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने क़े लिए कोतवाल लालचंद सरोज व नव गठित महराजगंज प्रेस क्लब कार्यकारिणी क़े पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा की पुलिस व पत्रकारो को एक ही मंच पर सम्मानित करने की पहल अद्वितीय है क्यूंकि समाज क़े सजग प्रहरी क़े रुप में दोनो ही मुख्य भूमिका निभाने को हमेशा तत्पर रहते है। महराजगंज प्रेस क्लब क़े संरक्षक प्रेम जायसवाल ने कहा की पत्रकारिता को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है ऐसे आयोजन से सभी को जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान बजरंग दल क़े संयोजक प्रदीप श्रीमाली व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मौर्य ने महराजगंज प्रेस क्लब कार्यकारिणी क़े पदाधिकारियों सुशील पांडेय, अमित सिंह, अमित त्रिपाठी,आनन्द सिंह, टीपी यादव, शिवम अवस्थी,राजेश मिश्रा, पवन साहू, पप्पू यादव, संतोष सिंह, राघवेन्द्र सिंह,अशोक यादव, नेहा मिश्रा एवं इमानुल हक को प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र सहित माला पहना सम्मानित किया। इस दौरान बजरंग दल क़े पदाधिकारी संतोष कुमार, सुजीत श्रीमाली, रामशरण पाल, जितेंद्र, धीरज सैनी, उपेंद्र कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडलमऊ के बड़ा मठ घाट पर चला स्वच्छता अभियान
Next articleसमाज सेवक/शिक्षक ने जरूरत मन्दो को बांटे कम्बल