डलमऊ पुलिस की निष्क्रियता बनी चोरों की सफलता

289

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में डलमऊ पुलिस की निष्क्रियता चलते इस समय चोरों के हौसले बुलंद नजर आते दिख रहे हैं। हालात यह हैं कि मुराईबाग चौकी के महज चंद कदम दूर स्थित दिव्यांग संतोष कुमार के घर बीती रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ ₹17000 नगद सहित आभूषणों को पार कर दिया और वही दरवाजे खड़ी स्कूटी को घर से कुछ दूर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। तभी पास से गुजर रही डायल 112 के सिपाहियों की नजर उक्त चोरो पर पड़ी जिन्हें उन सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक चोर भाग निकले। पीड़ित को जानकारी तब हुई जब दरवाजे पर पर पहुंची डायल 112 के सिपाहियों ने आवाज लगाई पीड़ित जब घर के दरवाजे की ओर बढ़ा तो उसके दरवाजे की कुंडी बाहर से चोरों ने बंद कर रखा था जिससे आसपास के लोगों ने दरवाजे कुंडी खोली तो पता चला उसके घर में रखा सारा सामान व नकदी समेत हजारों का माल चोर पार कर चुके थे और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया था बताते चलें कि इससे पहले भी 10 दिसंबर को पीड़ित के घर मे चोरी की घटना हो चुकी है जिसमें डलमऊ पुलिस ने तीन सगे भाइयों को उक्त चोरी के आरोप में जेल भेज कर खुलासा किया था जिससे पुलिसिया की इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी था वहीं चाटुकारों की महफिल से घिरे रहने वाले डलमऊ कोतवाल के पास कस्बे में गस्त करने का समय नहीं रहता जिसका फायदा उठाते हुए चोर आसानी से अपने मंसूबों पर कामयाब हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है। वहीं इस बाबत डलमऊ कोतवाली से बात करने पर उन्होंने बताया कि छोटी मोटी चोरी की घटनाएं तो आम बात है तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपेयजल और सिंचाई की समस्या से जूझ रही पचास हजार की आबादी
Next articleखनिज विभाग ने पकड़ी अवैध बालू खनन ट्रैक्टर ट्राली