लालगंज (रायबरेली)। खजूरगांव गंगा कटरी में अवैद्य रूप से बालू खनन कर रहे ईश्वरीय गंज निवासी अमरेन्द्र यादव को खनिज विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथो पकडा है।खनिज अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने खजूरगांव गंगा कटरी में छापा मारकर अमरेन्द्र यादव को बालू भरी टैक्टर ट्राली सहित पकडकर लालगंज पुलिस के हवाले किया है।खनिज अधिकारी सुरेन्द्र कुमार की तहरीर पर अमरेन्द्र यादव के खिलाफ खनन एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि अमरेन्द्र यादव काफी दिनों से रात मे चोरी छिपे बालू खनन का अवैद्य कार्य कर रहा था।पूर्व मे भी दिसंबर माह में अमरेन्द्र यादव के खिलाफ कानूनगो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।मुकदमा दर्ज होने के बावजूद बालू माफिया अमरेन्द्र यादव पुलिस और खनिज विभाग की आंखो मे धूल झोककर अवैद्य बालू खनन का कार्य करा रहा था।सोमवार को सुबह खनिज विभाग और पुलिस की छापेमारी मे अमरेन्द्र यादव बालू की टैक्टर ट्राली के सहित पकडा गया है।उसके पास से किसी भी प्रकार के बालू खनन के कागजात न होने के चलते उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गयी है।कोतवाल का कहना है कि उसके पास से चोरी की बालू बरामद हुयी है।वहीं टैक्टर ट्राली भी सीज की गयी है।जब इस संबंध में लालगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त सम्बन्ध में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट