डलमऊ रायबरेली-लोक जागरण मंच के तत्वाधान में डलमऊ क्षेत्र के घुरवारा कस्बे से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली घुरवारा से निकलकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए वापस घुरवारा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम संयोजक जे पी सिंह और सहसंयोजक शिवबाबू सोनी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में घुरवारा कस्बे के दुर्गा मंदिर से बाइक रैली निकाली गई। घुरवारा से निकलकर कठगर, मुराईबाग, डलमऊ, आफताब नगर, मखदूमपुर, जोहवा नटकी, लोदीपुर उतरांवा, बाल्हेमऊ, ऐहार, उमरामऊ, हीगामऊ होते हुए वापस घुरवारा में बाइक रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान युवाओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम और CAA के समर्थन में नारे लगाए।भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल और भाजपा जिलामहामंत्री दिनेश त्रिपाठी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया है भारत की संसद ने इस कानून को पास किया है। CAA से किसी भारतीय की नागरिकता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। बाइक रैली में भाजपा नेता विनीत त्रिवेदी, मनीष, शिशुपाल सिंह, संदीप मिश्र,मनोज सोनकर, रामसुमेर लोधी, जितेंद्र वाजपेयी, श्यामू त्रिवेदी, अमरेंद्र मौर्य, गंगासागर साहू, धीरज त्रिपाठी, अशोक, रामनरेश, शिवम, आंसू सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट