लोक जागरण मंच के बैनर तले संगोष्ठी का हुआ आयोजन

40

महराजगंज रायबरेली-ब्लाक सभागार में लोक जागरण मंच के बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन कर नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 पर समाज में लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने पर चर्चा की गई।
बताते चलें कि लोक जागरण मंच के बैनर तले बुधवार को नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) 2019 पर ब्लाक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में आरएसएस के रमेश अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान नागरिकता अधिनियम संशोधन के बाद भी किसी की भी भारतीय नागरिकता छीनता नहीं है यह केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के धार्मिक आधार पर प्रताड़ित एवं उत्पीड़ित अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का अवसर प्रदान करता है। इस पर विपक्ष के नेता तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं। वहीं भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी वर्ग के भारतीय नागरिकों के देश में निवास करने के मौलिक अधिकार या उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं डालता, साथ ही इस संशोधन का भारतीय मुस्लिम नागरिकों से कोई संबंध नहीं हैं‌। देश में कुछ नेता हैं जो समाज को भ्रमित कर, भड़काकर देशभर में अशांति फैला कर तथा देश व समाज को तोड़ने का दुष्चक्र चला रहे हैं जिसे हमें समझने व लोगों को समझाने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में चर्चा करते हुए लोगों के मन में सीएए के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बाइक रैली निकालने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता एमडी पासी, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, अमित श्रीवास्तव, राम अभिलाष, विवेक पांडे, सभासद रवितोष त्रिपाठी, नूरुल हसन, रामकुमार यादव, भाजपा नेत्री सुधा अवस्थी, शक्ति रस्तोगी, संगीता जायसवाल सहित भारी संख्या में लोक जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो- ब्लाक सभागार में सीएए पर आयोजित संगोष्ठी में लोक जागरण मंच के कार्यकर्त्ता।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऔर जब नम हो गई सबकी आंखे,एकटक निहारती रही तस्वीरों को
Next articleइस प्रधान के कार्यो के चारो ओर हो रही हैं चर्चा