डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में भ्रष्टाचार के चलते खड़ंजा में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है शिकायत पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच कर कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की मनमानी अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ग्राम पंचायतों में समस्त विकास कार्य मानक के अनुरूप किए जाने का यह फरमान खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा ने जारी किए हैं
जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम पंचायत बीक चरूहार में मानक विहीन खडंजे का निर्माण चल रहा था जहां पर पीली व पुरानी ईंटों का उपयोग किया जा रहा था शिकायत पर जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने संबंधित कर्मचारियों को मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की सख्त हिदायत दी वही घटिया किस्म की प्रयोग की जा रही ईटों को हटाकर उनके स्थान पर अच्छी किस्म की ईट लगवाने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा हरीशचंद्र गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतबीक चरूहार में मानक विहीनखडंजे का निर्माण कार्य चल रहा था शिकायत मिलने पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है घटिया किस्म की लगाई जा रही थीं तो को हटाकर अच्छी किस्म की ईंटों के उपयोग के लिए निर्देशित कर दिया गया ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट