विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर वसूले 80000 रुपए

61

डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर बिजली बिल बकायेदारों से लगभग ₹80000 विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा वसूला गया तथा बड़े बकायेदारों के 12 कनेक्शन काटे गए । बताते चलें कि सरकार द्वारा चलाए गया अभियान में विद्युत विभाग में बकायेदारों से बिजली का बिल वसूली के लिए गांव गांव कैंप लगाकर बकायेदारों से बिजली का बिल वसूला जा रहा है । जे ई कठगर यादवेंद्र यादव ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों से सरकार की योजना के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर आसान किस्तों में 31 अक्टूबर 2019 तक का ब्याज माफ कर शेष बचे धनराशि पर छोटी-छोटी क़िस्त बनाकर आसान किस्तों में बिजली का बिल जमा कराया जा रहा है इस अवसर पर बिजली विभाग के टीजी सेकंड अतुल कुमार पांडे, राजीव गुप्ता व राकेश मौर्या तथा संविदा कर्मचारियों में छुट्टन लाल , शैलेन्द्र कुमार व सलमान खान आदि कर्मचारी कैंप में मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवीरांगना सखी सहेली का स्वस्थ स्वच्छता एवं पोषण विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
Next articleआखिर क्यों पति ने पत्नी को उठा जब जलते चूल्हे में फेंका