कटिंग के लिए मवेशी ले जा रहे युवको में एक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो फरार पूरा मामला एक्ससीलुसिव वीडियो के साथ

172

डलमऊ रायबरेलीडलमऊ क्षेत्र में मावेशी को कटिंग के लिए ले जा रहे युवको में से एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया शेष दो आरोपी भागने में सफल हो गए । बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र में इस समय मावेशियों की कटिंग जोर शोर से चल रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के आम्बा गांव के पास में मिला जहां पर एक मावेशी को कटिंग के लिए ले जा रहे हैंयुवकों को आसपास के ग्रामीणों ने घेर लिया ग्रामीणों से घिरता देख मावेशी ले जा रहे युवकों ने मावसी को छोड़कर भागने लगे जिसमें से एक युवक मुन्नू पुत्र मच्छु निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज को दौड़ाकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया शेष दो युवक भागने में सफल रहे युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी जिससे मौके पर पहुंचे डायल 112 गाड़ी नंबर 1765 के सिपाहियों ने पकड़े गए युवक को कब्जे में लेकर डलमऊ कोतवाली को सुपुर्द कर दिया । वहीं इस बाबत डलमऊ कोतवाली श्रीराम से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई पकड़े गए युवक को छोड़ दिया गया है क्योंकि सांड ग्रामीणों को मारता इसलिए शाम को पकड़वाने के लिए ग्रामीणों ने ही इनको बुलवाया था । वहीं ग्रामीणों की मानें तो युवकों द्वारा ले जा वह आसान किसी को भी नहीं मारता था जो सांड मारता था उसको नहीं पकड़ पाए थे और यह भी बताया की पिछले कुछ दिनों से पकड़ा गया युवक गांव में आकर के सांड को पकड़वाने के लिए लोगों को लालच देता था कहता था कि यह सांड पकड़वा दो और दो हजार ले लो ।अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleCAA के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को किया गया जागरूक
Next articleठंड पर भारी पड़ी आस्था श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान