महराजगंज रायबरेल।उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी डॉ राजेश कुमार की अगुवाई में तहसील परिसर के आस पास के अतिक्रमण को हटाया गया वही अतिक्रमणकारियों को दोबारा भविष्य में अतिक्रमण न करने की कड़ी हिदायत भी दी गई।आपको बताते चलें कि तहसील परिसर की नई बाउंड्री वाल के सौंदर्यीकरण को लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार की अगुवाई में तहसील परिसर के आस पास फैले अतिक्रमण को हटवाया व दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील परिसर की नवीन बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण होना है।जिसके फलस्वरूप तहसील परिसर के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाया गया जिससे तहसील परिसर के आसपास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है उससे भी लोगों को निजाद मिलेगी तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई की यदि उक्त दशा में समय से अपना अतिक्रमण नहीं हटाते तो नोटिस देकर भारी भरकम जुर्माना एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा,दरोगा विभाकर शुक्ला श्यामचन्द्र यादव,लिपिक जमुना प्रसाद,भारत,गौसे आजम,आदि उपस्थित रहे है।
अशोक यादव रिपोर्ट