महाराजगंज रायबरेली – प्रति वर्ष बाबा ओरीदास तपोस्थली मोन के मंदिर परिसर में हजारों दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। गुरुवार सुबह से ही मंदिर पर जलाभिषेक करने व मत्था टेकने वालों की भीड़ जुटी रही। मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सरोजिनी सिंह की अगुवाई में गांव के दर्जनों लोगों ने मंदिर पर हवन पूजन करने के बाद मेले का शुभारंभ किया ।मेले के पहले दिन परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय विशाल दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाएं। लखनऊ बांदा फतेहपुर सहारनपुर कानपुर समेत विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने दंगल दर्शकों को जमकर लुभाया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 1लाख आंकी गई। भीड़ को काबू पाने में कोतवाली पुलिस व मेला कमेटी के द्वारा अधिकृत सदस्य व्यवस्था बनाने में सहयोग करते रहे। उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर मेले में सीएचसी से पहुंची चिकित्सकों की टीम भी आपातकालीन चिकित्सा कैंप लगाए नजर आए यही नहीं खंड विकास अधिकारी द्वारा गठित स्वच्छता कर्मियों की टीम भी मेले में सफाई करती देखी गई। मेला कमेटी के प्रबंधक माताफेर सिंह ने बताया कि 7 दिनों तक लगने वाले इस मेले में विश्व विख्यात रामलीला में अयोध्या के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा।
अशोक यादव रिपोर्ट