डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा बीआरसी में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुभारंभ हो गया जिससे परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने एवं बच्चों के मानसिक संवर्धन में वृद्धि के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का मानसिक विकास करना है जिसके लिए मंगलवार को पांच दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण के प्रथम चरण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति की उपस्थिति में किया गया जिसका उद्देश्य प्रथम चरण में विकासखंड के 150 शिक्षकों को 50- 50 के बैच में प्रशिक्षित कर बच्चों के शैक्षिक संवर्धन में वृद्धि करना है प्रशिक्षण एनसीईआरटी के द्वारा प्रदेश सरकार के एससीईआरटी के तत्वाधान में किया जा रहा है प्रशिक्षण में वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र सिंह , पुष्पा , मधु सिंह , दिनेश वर्मा , राघवेंद्र वर्मा आदि के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है इस मौके पर ब्लॉक संगठन के समस्त पदाधिकारी के अतिरिक्त मिथलेश मौर्य , शिव प्रकाश प्रजापति , प्रकाश चंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट