महराजगंज रायबरेली।
तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों के मुखिया को सौंपते हुए समस्याओं के निराकरण कराने हेतु निर्देश दे रहे थे तो वहीं दिवस में जलनिगम विभाग की तरफ से प्रतिभाग कर रहे कर्मी की झपकी लेते हुए तस्वीर मीडिया के कैमरे में कैद हो गई वहीं अन्य विभागों की तरफ से संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर रहे अधिकतर कर्मी मोबाइल में व्यस्त नजर आए। जहां उपजिलाधिकारी विनय सिंह फरियादियों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं वहीं अधिकांश कर्मियों के मोबाइल में व्यस्त होने व झपकी लेने से ही पता चलता है कि संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं के प्रति कितने सजग हैं। फिलहाल संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 26, पुलिस से संबंधित 7,विकास 4, बिजली की 2, अन्य 5 सहित कुल 44 शिकायतें आईं। जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को उपजिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को सौंपते हुए निस्तारण कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है ।
अशोक यादव रिपोर्ट