डलमऊ में किसान से दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में मचा हड़कंप

130

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसा निकाल कर वापस जा रहे किसान से दिनदहाड़े लूट होना डलमऊ पुलिस की गश्त की पोल खोल दिया है वहीं इस दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया कोतवाली क्षेत्र के सराय लखनी निवासी किसान रामकिशोर अपने लड़के के साथ मुराईबाग में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसा निकालने आया था पीड़ित किसान की गाढ़ी कमाई का पैसा इस तरीके से चला जाएगा उन्होंने सोचा भी नहीं था रामकिशोर बिल्डिंग मटेरियल सेठ का पैसा चुकाने के लिए आया था उसका एक लड़का पूना में काम करता है उसी ने पैसा भेजा था सोचा था अदायगी के बाद अब कर्ज से राहत मिल जाएगी लेकिन अचानक हुई इस लूट की घटना ने उसको झकझोर कर रख दिया पीड़ित रामकिशोर ने बताया कि बैंक से जब वह पैसा निकाल कर जब वह बाहर निकल आया और रेलवे स्टेशन मोड पर चाय पीने के लिए गया और जैसे ही चाय पी कर बाहर निकला तभी ऊंचाहार मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति आया और उसकी जेब में रखे ₹20000 रुपये लेकर भाग निकला हड़बड़ाहट में जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक चोर पैसा लेकर भागने लगा पीड़ित के साथ में आये उसके लड़के ने उसे दौड़ाकर पकड़ने के लिए पीछा भी किया किंतु तब तक देर हो चुकी थी और भाग रहे दोनों चोर ओझल हो गए इसकी सूचना जब डलमऊ पुलिस को को दी गई तो डलमऊ पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्री राम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी वही पीड़ित ने बताया कि वह व्यक्ति बैंक में भी उनके पीछे दिखाई पड़ा था फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डलमऊ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट्

Previous articleशासकीय कार्यों में लापरवाही देख तहसीलदार ने मांगा स्पष्टीकरण
Next articleकिसने कर डाला बीएसए को इस कारण तलब