डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसा निकाल कर वापस जा रहे किसान से दिनदहाड़े लूट होना डलमऊ पुलिस की गश्त की पोल खोल दिया है वहीं इस दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया कोतवाली क्षेत्र के सराय लखनी निवासी किसान रामकिशोर अपने लड़के के साथ मुराईबाग में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसा निकालने आया था पीड़ित किसान की गाढ़ी कमाई का पैसा इस तरीके से चला जाएगा उन्होंने सोचा भी नहीं था रामकिशोर बिल्डिंग मटेरियल सेठ का पैसा चुकाने के लिए आया था उसका एक लड़का पूना में काम करता है उसी ने पैसा भेजा था सोचा था अदायगी के बाद अब कर्ज से राहत मिल जाएगी लेकिन अचानक हुई इस लूट की घटना ने उसको झकझोर कर रख दिया पीड़ित रामकिशोर ने बताया कि बैंक से जब वह पैसा निकाल कर जब वह बाहर निकल आया और रेलवे स्टेशन मोड पर चाय पीने के लिए गया और जैसे ही चाय पी कर बाहर निकला तभी ऊंचाहार मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति आया और उसकी जेब में रखे ₹20000 रुपये लेकर भाग निकला हड़बड़ाहट में जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक चोर पैसा लेकर भागने लगा पीड़ित के साथ में आये उसके लड़के ने उसे दौड़ाकर पकड़ने के लिए पीछा भी किया किंतु तब तक देर हो चुकी थी और भाग रहे दोनों चोर ओझल हो गए इसकी सूचना जब डलमऊ पुलिस को को दी गई तो डलमऊ पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्री राम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी वही पीड़ित ने बताया कि वह व्यक्ति बैंक में भी उनके पीछे दिखाई पड़ा था फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डलमऊ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट्